बी टी कॉटन की कथा कई साल पुरानी बताई।।
दो हजार दो मैं या बीटी कपास बीमारी थमाई।।
1
या कपास उजला सोना किसानों से बताया देखो
फेर इसका सौदा खेत मैं काला पात्थर पाया देखो
उत्पादन भी होगा फालतू या बात सारै पहुंचाई।।
दो हजार दो मैं या बीटी कपास बीमारी थमाई।।
2
बीस साल का अनुभव खेत कुछ और बतावैं सैं
कुछ साल मैं नुकसानी कीड़े ये छाये दिखावैं सैं
बीटी के खेल मैं हजारों किसानों नै फांसी खाई।।
दो हजार दो मैं या बीटी कपास बीमारी थमाई।।
3
कम लागत आवैगी इसपै सरकार का प्रचार हुया
फालतू लागत होंती जावै किसान यो लाचार हुया
पैदावार कम लागत घणी फ्रंटलाइन मैं या आई।।
दो हजार दो मैं या बीटी कपास बीमारी थमाई।।
4
कीटनाशक का इस्तेमाल यो बढ़ता गया कहते
कैंसर जैसी बीमारियों का पारा चढ़ता गया कहते
हो कट्ठे विरोध करांगे रणबीर नै करी कविताई।।
दो हजार दो मैं या बीटी कपास बीमारी थमाई।।
No comments:
Post a Comment