Saturday, 4 July 2015

हमारी बला से

ranbir dahiya - 4 October , 2009
HAMARI BALA SE
हमने तरक्की की है
किस कीमत पर हमारी बला से

ऊंची ऊंची इमारतें पाश इलाकों में

जहां पांच दस करोड़ लोग रहते हैं

एयर कंडीशंड घर हैं

गाडी भी एयर कंडीशंड

बाजार भी कंडीशंड
हो गये
हमारी क्या खता हम भी कंडीशंड
हो गये
फिर चाहे गरीबी बढ़ती है तो बढ़े
नब्बे करोड़ के मकान बरसात में टपकते रहें
हमारी बला से
कारपोरेट सैक्टर फ़ल फूल रहा है
अभी और भी फूलेगा
फिर चाहे बेरोज गारी बढ़ती है तो बढे
सल्फास की गोली किसान खा कर मरता है तो मरे
हमारी बला से |
हमारा आई टी उद्योग आसमान की ऊंचाईयां
छू रहा है क्या दिखाई नहीं देता
बदेश में बच्च घूमने जा रहे हैं
अच्छी खासी तनखा पा रहे हैं
फिर चाहे बहुत से लोग भूख से मरते हैं
तो मरें, हमारी बला से |
हमारा अपना बिजनेश है
कई माल हैं हमारे
पै सा करोड़ों से अरबों में हो गया

हमारे पास फोरन एक्सचेंज है
फिर चाहे छोटी छोटी किरयाना की दुकानें
बन्द होती हैं तो हमारी बला से
बहुत आधुनिक हैं हम
सभ्यता की सब सीमाएं
लांघ गए हैं हम
हमारे शरीरों पर कपड़े
कम से कम तर होरे जा रहे हैं
फिर चाहे कोई बिना कपड़े नंगा
घूम रहा है तो हमारी बला से |
एटम बम्ब है हमारे पास
मिसाइल है दूर मार की
अच्छी खासी फौज है हमारे पास
फिर चाहे सामाजिक असुरक्षा बढ़ती है तो
हमारी बला से |
पांच सितारा अस्पताल हैं
महान भारत देश में
मैड़ीकल टूरिज्म फल फूल रहा है
फिर चाहे लोग बिना ईलाज के मरते हैं
तो मरें
प्लेग फैलता है तो फैले
एड़ज दनदनाता है तो दनदनाए
वेश्यावर्ति बढ़ती है तो बढ़े
हमारी बला से |
आर्थिक स्तर पर गोवा के बाद है
हरियाणा
सेज बिछाई जा रही हैं तेजी से
फिर चाहे लिंग अनुपात में
सबसे नीचे है तो क्या?
हमारी बला से |
कुछ हथियार और हों कुछ
पैसा और हो
गोरक्षा हमारा धर्म है
फिर चाहे दलितों के घर
जलाए जाते हैं तो क्या!
मनुष्य मरते हैं तो मरते रहें
हमारी बला से |
हम २०२० तक दुनिया की
महाशकित बन सकते हैं
विकास की कीमत तो अदा करनी
ही पड़ेगी
आइड़ियोलोजीका जमाना गया
क्वालिटी जीवन का जमाना आया है
हमने तरक्की की है
किस कीमत पर
हमारी बला से |

रणबीर


धरती हमारी हुई है बाँझ

धरती हमारी हुई है बाँझ
किसान तपस्वी हुआ कंगाल
बणी सणी ख़त्म हो गयी
तथाकथित नेता रहे दंगाल
गाँव गाँव में दारू बिकती
घर घर में औरत पिटती
बैठे ये लोग ताश खेलते
महिला पर मजाक ठेलते
ना किसी से कोई काम है
कहता किस्में जयादा दम है
बदमाशों ने लंगोट घुमाया
राजनेता से हाथ मिलाया
भ्रष्ट पुलिस अफसर मिला है
भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट साथ खड़ा है
चारों क़ि दोस्ती अब तय हैं
एक दूजे क़ि बोलेन जय हैं
लगा रहे हैं जोर पर जोर
चारों तरफ देखो बढ़ा शोर
बेरोजगारी का उठा भूचाल
किसान होते जा रहे बदहाल
ऊपर से नेताजी भी पुकारे
उस पठे को मज्जा चखारे
आगे बढ़के गलघोट लगादे
कहाँ पे पड़ेगी चोट बतादे
आज उसे कल उसे पटकदे
सामने बोले जो उसे झटकदे
याद छटी का दूध दिलाना
मत इसे हमारा नाम बताना
बता रहे दाँव पर दाँव देखो
नेताओं में है कांव कांव देखो
कुरीतियों पर चुप रहे कमान
आनर किलिंग समाज में श्यान
मारना और फिर मरना होगा
नाम गाँव का तो करना होगा
जनता तक रही है सांसें थाम
बताओ यूं चलेगा ये कैसे काम
हम बिना शादी के घूम रहे हैं
वे गोतों के नशे में झूम रहे हैं
वाह निकले हैं नहले पर दहले
कौन बोलेगा वहां सबसे पहले
खूब हुई देखो वहां धक्का पेल
पंचायत ने वहां दिखाया था खेल
अहम् सबका माइक पे टकराया
फैसला खास वहां हो नहीं पाया
पाँच घंटे तक मार पर मार हुई
झड़प आपस में बारम्बार हुई
ना दहेज़ पर बोला कोई वहां
दारू पर बंद रही सबकी जुबाँ
महिला भ्रूण हत्या को भूल गए
बस गोत्र शादी में सब झूल गए

 - 24,  april , 2010

राहगीर

ranbir dahiya - 16 de setembro de 2008
RAHGEER
चलते चलते जिन्दगी में मिला एक राहगीर मुझको||
मि ल बैठे कुछ बात हुई मन भाई तासीर मुझको||
कुछ तो था पर क्या था उसमें अब तक सोच रही
दिमाग लगाकर देखा साफ नहीं तसवीर मुझको||
उसका हंसना ही था जिसने मुझको बांध लिया
याद आती उसके पेहरे की एक एक लकीर मुझको||
कुछ पल मिल बैठे हम अपने दिलों में झांक सके थे
दरिया दिल इन्सान मिला बांध गया जंजीर मुझको||
कह नहीं सके एक दूजे को दिल की बात कभी हम
सुहानी यादों की दे गया खजाने की जागीर मुझको||
होन्डा के आन्दोलन में शहीद हो गया वो साथी
मैं समझूं या अनजान बनूं संदेश दिया गम्भीर मुझको||
साथ चले साथ हंसे थे साथ ही सितम झेले हमने

सम्भल के चलना यारो बता गया रणबीर मुझको||

बोझ उठाने वाले |

अब हालत बदलने होंगे ग़म का बोझ उठाने वाले |
वरना देते ही जायेंगे दुःख दिन रात ज़माने वाले |
मजलूमों को बाँट रहे हैं परम्पराओं के बहाने करके 
इस साजिस ही में शामिल हैं वे नफरत फ़ैलाने वाले |
दुनिया पर कब्ज़ा है जिन का वो उस के हक़दार नहीं हैं 
उनसे अब कब्ज़ा छीनेंगे  सब का बोझ उठाने वाले |
पत्थर दिल लोगों से अपने जख्मों को ढांपे ही रखो
खुद को हल्का कर लेते हैं सबको जख्म दिखाने वाले |
कोई किसी का साथ निभाए इतनी फुर्सत ही किसको है 
अफसानों में मिल सकते हैं अब तो साथ निभाने वाले  

रिमझिम