रोने से किसी को कभी पाया नहीं जा सकता
खोने से किसी को भुलाया नहीं जा सकता
वक्त तो मिलता है जिंदगी बदलने के लिए
मगर जिंदगी छोटी है वक्त बदलने के लिए
आज रास्ते बदल लिए मौका परस्ती दिखलाई
पन्द्रह साल तक तुमने कदम से कदम मिलाई
चुनौती ज्यादा गंभीर आज जब सामने है आयी
भूल गए वो इंकलाबी नारे नकली कुर्सी है भाई
इंकलाब छुपा रखा है इन पलकों मे ही
पर इनको ये बताना ही तो नहीं आया,
संकट के वक्त लाल हो जाती ऑंखें पर ,
गरीब का दर्द दिखाना ही तो नहीं आया
खोने से किसी को भुलाया नहीं जा सकता
वक्त तो मिलता है जिंदगी बदलने के लिए
मगर जिंदगी छोटी है वक्त बदलने के लिए
आज रास्ते बदल लिए मौका परस्ती दिखलाई
पन्द्रह साल तक तुमने कदम से कदम मिलाई
चुनौती ज्यादा गंभीर आज जब सामने है आयी
भूल गए वो इंकलाबी नारे नकली कुर्सी है भाई
इंकलाब छुपा रखा है इन पलकों मे ही
पर इनको ये बताना ही तो नहीं आया,
संकट के वक्त लाल हो जाती ऑंखें पर ,
गरीब का दर्द दिखाना ही तो नहीं आया
ये रिश्ते काँच की तरह होते है,
टूट जाए तो चुभते है अंदर तक
इन्हे संभालकर हथेली पर यारो
क्योकि इन्हे टूटने मे एक पल
और बनाने मे बरसो लग जाते हैं
एक क्रोधित हुए दिल का आगाज़ मुझे कहिए
सुर जिसमें सब क्रान्ति के, वो साज़ मुझे कहिए
मैं कौन हूँ क्या हूँ मैं किसके लिए ज़िंदा हूँ यारो
वंचित और दमित की एक आवाज मुझे कहिए.