Sunday, 5 June 2011

दो बेकार दोस्त





दो बेकार दोस्त

दो बेकार दोस्त थे कुछ काम नहीं मिल रहा था . चलते चलते एक तलब किनारे आये . एक बोर्ड पर नज़र पडी .”डूबने वाले इन्सान को  बचाने  वाले को 500 Rs इनाम 'एक दोस्त को तैरना आता था दुसरे को नहीं जिसको तैरना आता था उसने दुसरे से कहा " तुम तालाब में कूदो और बचाओ बचाओ चिलाओ मैं तुम्हें बचाऊँगा 500 मिलेंगे 250 तू लेना 250 rs मैं लूँगा ' वह कूद गया . पर उसके चिलाने पर भी उसके दोस्त ने उसे निकालने से ना कह दिया | वह बोला तेरे पानी में कूदने के बाद मैंने दूसरा बोर्ड देखा ------

लहाश (डैड बॉडी ) को बहार निकालो और 1000Rs पाओ .

दो बेकार दोस्त


दो बेकार दोस्त  थे  कुछ  काम   नहीं  मिल   रहा  था .  चलते  चलते  एक  तलब   किनारे  आये . एक   बोर्ड   पर  नज़र  पडी   .”डूबने   वाले  इन्सान  को 
बचने  वाले  को  500 Rs   इनाम  'एक   दोस्त  को  तैरना  आता  था  दुसरे  को  नहीं  जिसको  तैरना  आता  था   उसने  दुसरेसे  कहा " तुम  तलब  में   कूदो   और   बचाओ  बचाओ  चिलाओ  मैं   तुम्हें   बचाऊँगा   500 मिलेंगे  250 तू  लेना  250 rs मैं  लूँगा '  वह  कूद  गया . पर   उसके  चिलाने  पर  भी  उसके  दोस्त  ने  उसे  निकालने  से  ना  कह  दिया  वह  बोला  तेरे  पानी   में   कूदने  के  बाद  मैंने  दूसरा  बोर्ड  देखा ------ 


लहाश    (डैड   बॉडी ) को  बहार  निकालो  और  1000Rs पाओ .

चोर के घर चोरी

चोर  के  घर  चोरी  
एक चोर एक करोड़ रपएये आर बहुत सा सोना चोरी करके भज रहया था | एक गूंगे और बहरे इन्सान के घर घुसग्या| माल वहां रख दिया   और बोल्या - कल आके ले जाऊँगा | दुसरे दिन गया पर माल  वहां कोणी था| बूझ्या- तो गूंगा ऐसे इशारे करता मानों वह  कुछ नहीं जानता |
चोर अपने एक ऐसे दोस्त को ले आया जो गूंगों की भाषा जानता था और बोल्या-"इसको पूछ मॉल कहाँ है बतादे नहीं तो शूट कर दूंगा "गूंगा दर गया और अपनी भाषा मैं बोल्या--"घर के पीछे जो पेड़ सै उसके नीचे है "अब चोर तो कुछ समझा नहीं उसने दोस्त से पूछा --"के बताया "?दोस्त बोल्या --"बोलता है गोली मारदे मैं नहीं बताऊँगा "

BHAUTIKTA

भौतिक सम्पन्नता में हरयाणा उन्नत व् समर्द्ध राज्यों में आता है लेकिन भौतिक समर्धि व् परिस्थितियों में बदलाव को अभी सामाजिक सांस्कृतिक स्वीकृति नहीं मिली है

ABAADEE SANSADHAN BEE SAI

'मनरेगा ' मैं माट्टी ढोवें आज करोड़ों हाथ दिखे ||
बिना ज्ञान अधूरी लागे या संसाधन  की  बात दिखे||
नहीं बराबर दोनों बातें या साक्षरता और पढ़ाई
बिना समझें दस्तखत करना कोण्या सही दवाई
झोंपड़ियों मैं कितने बढ़गे क्यूं नहीं बात बताई
किसका जीना होया सुखाला ना बात सामने आई
आम आदमी न्यूएँ खारया  अब बी मुक्के लात दिखे ||
शिक्षा साधन दे ठेके पै क्यूं फ़ायदा ठाना चाहवै  
ठेकेदार हरेक मोड़ पै सब नोट कमाना चाहवै  
पीसे लेके डिग्री बेचें ना गात उल्हाना  चाहवै  
कुशल हाथ इसी निति से बता किसे बताना चाहवै  
कापी पिलसन महंगी होरी महंगी कलम दावत दिखे ||
मजदूरों की   कुछ बढे कमाई इसा ब्योंत बनाना चाहिए था
मेहनतकश हाथों को कुछ नया इलाम सिखाना चाहिए था
हर एक हाथ मेरे देश का काम मैं लगाना चाहिए था
भूख बीमारी रही जड़े दखे ना नयूँ गिरकाना चाहिए था
ना बनी योजना कोई ऐसी जो करै सुखाला गात दिखे||
सियासत हावी शिक्षा ऊपर फैलया भ्रष्टाचार  आडै 
डिग्री बस एक कागज होगी शिक्षा होई व्यापार  आडै 
घनी आबादी नाश की टाट्टी बस यो सै प्रचार आडै 
आबादी संसाधन बी सै ना करी बात स्वीकार आडै 
रामेश्वर आजाद तो होग्या ना मिती अँधेरी रात दिखे ||