आठ मार्च के बहाने
एक अंधी गली में हम सब भागे जा रहे
खतरनाक सफ़र है समझ नहीं पा रहे
जेंडर का ख्याल नहीं महिला वस्तू बनाई
गैंग रेप रोजाना होते होती नहीं सुनवाई
महिला सशक्तिकरन गाने सब गा रहे ॥
महिला स़ोचे कीमत बढे जो संख्या घटेगी
सच यही है कि हिंसा और अधिक बढ़ेगी
इंसानी समाज ना बना सच ये छुपा रहे ॥
हरयाणा आर्थिक स्तर पे आगे चला गया
सामाजिक स्तर पे वंचित क्यूं छला गया
लिंग अनुपात में हम खूब नाम कमा रहे॥
सोचें मिल बैठ कर गहन विचार करें
लडकी के साथ बराबर का व्यवहार करें
रणबीर काम ना मुमकिन ना बता रहे ॥
एक अंधी गली में हम सब भागे जा रहे
खतरनाक सफ़र है समझ नहीं पा रहे
जेंडर का ख्याल नहीं महिला वस्तू बनाई
गैंग रेप रोजाना होते होती नहीं सुनवाई
महिला सशक्तिकरन गाने सब गा रहे ॥
महिला स़ोचे कीमत बढे जो संख्या घटेगी
सच यही है कि हिंसा और अधिक बढ़ेगी
इंसानी समाज ना बना सच ये छुपा रहे ॥
हरयाणा आर्थिक स्तर पे आगे चला गया
सामाजिक स्तर पे वंचित क्यूं छला गया
लिंग अनुपात में हम खूब नाम कमा रहे॥
सोचें मिल बैठ कर गहन विचार करें
लडकी के साथ बराबर का व्यवहार करें
रणबीर काम ना मुमकिन ना बता रहे ॥
No comments:
Post a Comment