Tuesday, 21 May 2013

jahreelee hawa

चारों तरफ जहरीली हवा चल रही यारो
इसकी ना कहीं भी दावा मिल रही यारो
जहरीली हवा के हैं जो असली जिम्मेवार
वही इसे साफ करने के बने ठेकेदार
दिन पर दिन ये हवाएं तो तेज हो रही हैं
हमारी समाज की मासूम जाने खो रही हैं
पेड़ लगाओ दूसरी तरफ काटते जाओ
नशा मुक्ति केंद्र खोलो ठेके भी खुलाओ
कैसा अजीबो गरीब विकास है हमारा देखो
दारू व्यापारी मौज में बार छह ठारा देखो
अंगरेजी शराब के ठेके रोजाना खुलते
शहरी गामोली दारू पी पी कर मरते
पैसा चाहिए चाहे कुछ भी करना पड़े
मालिक की ऐश मजदूर हैं भूखे खड़े 

No comments: