Thursday, 23 February 2023

 यो सी ए ए के बला सै?

 कमलू -- रमलू

कमलू-- रै रमलू ! यो सी ए ए के बला सै?

रमलू- यो सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट ( नागरिकता संशोधन अधिनियम ) का छोटा नाम सै कमलू

कमलू-- यो नागरिकता अधिनियम कद बनाया था रमलू?

रमलू-- न्यों कहैं सैं अक यो 1955 मैं बनाया था।

कमलू-- इस संशोधन तैं पहलम भी कोये संशोधन होए थे इसमैं?

रमलू--हाँ ! यो पांचवां संशोधन बतावैं सैं ।

कमलू-- पहले चार संशोधन कुणसे थे रमलू?

रमलू-- भाई उनका तो मनै बेरा कोण्या। किसे भाई नै बेरा होगा तो बतावैगा।

कमलू-- तो यो पांचवां संशोधन के सै?

रमलू-- इस संशोधन के द्वारा अफगानिस्तान,  पाकिस्तान और बंगलादेश इन तीन देशां तैं 31 दिसंबर 2014 तैं पहले भारत मैं प्रवेश करे औड़ हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाईयों नै अवैध आप्रवासी नहीं मान्या जागा बल्कि उन ताहिं भारतीय नागरिकता दी जावैगी।

कमलू-- इसमैं तो कई पड़ौसी देश छोड़ दिये। ये बस तीन देश क्यूँ? अर जै इन देशां मैं कोये दुखी पीड़ित मुसलमान हो तै उसका के बनैगा?

रमलू--ये बात बूझिये उन नेतावां धोरै जिणनै यो संशोधन करया सै।

No comments: