दहिया साहब आपका ब्लाग देखा . अच्छा लगा . धन्यवाद . ऐसा लगता है पहले आप कहीं और टाइप करके फिर ईमेज बना के अपलोड करते हैं . आप सीधे हिंदी में टाइप कर सकते हैं. क्या आपके पास अपना कंप्यूटर है . आपकी फोटो से आप उम्रदराज लगते हैं . हबीब भारती का नाम मैंने ज्ञान विज्ञानं समिति के दिनों में सुना था . और उनके गीत आज तक याद है . 1990 से 1995 तक साक्षरता आन्दोलन और उससे पहले अन्धविश्वास के खिलाफ का आन्दोलन के लिए जिस हबीब भारती को सुनते थे क्या आप वही हबीब भारती है . अगर हाँ तो आपके प्रयासों को मेरा सलाम . और हाँ ब्लॉग पर सीधे हिंदी में लिखना चाय बनाने से भी आसान है . आप अपना फोन नम्बर बताएंगे तो मैं आपको बता दूँगा . मैं हरियाणा का रहने वाला था और अब विदेश मैं रहता हूँ . अध्यापक हूँ . किसान सभा से जुडा था. साक्षरता आन्दोलन में कुछ दिन काम किया था . गन्दी राजनीति से हरियाणा में मन नहीं लगा तो बाहर आ गया . काफी बात हों गयी अब बंद करता हूँ
1 comment:
दहिया साहब
आपका ब्लाग देखा . अच्छा लगा . धन्यवाद . ऐसा लगता है पहले आप कहीं और टाइप करके फिर ईमेज बना के अपलोड करते हैं . आप सीधे हिंदी में टाइप कर सकते हैं. क्या आपके पास अपना कंप्यूटर है . आपकी फोटो से आप उम्रदराज लगते हैं . हबीब भारती का नाम मैंने ज्ञान विज्ञानं समिति के दिनों में सुना था . और उनके गीत आज तक याद है . 1990 से 1995 तक साक्षरता आन्दोलन और उससे पहले अन्धविश्वास के खिलाफ का आन्दोलन के लिए जिस हबीब भारती को सुनते थे क्या आप वही हबीब भारती है .
अगर हाँ तो आपके प्रयासों को मेरा सलाम . और हाँ ब्लॉग पर सीधे हिंदी में लिखना चाय बनाने से भी आसान है . आप अपना फोन नम्बर बताएंगे तो मैं आपको बता दूँगा . मैं हरियाणा का रहने वाला था और अब विदेश मैं रहता हूँ . अध्यापक हूँ . किसान सभा से जुडा था. साक्षरता आन्दोलन में कुछ दिन काम किया था . गन्दी राजनीति से हरियाणा में मन नहीं लगा तो बाहर आ गया .
काफी बात हों गयी अब बंद करता हूँ
Post a Comment