Saturday, 7 July 2018

अन्धविश्वास

अन्धविश्वास
प्रमाण के होते हुए भी विश्वास न करना अथवा प्रमाण के न होते हुए भी विश्वास करना
किसी एक रहस्य का  स्पष्टीकरण किसी अन्य रहस्य द्वारा प्रस्तुत करना
इस बात में यकीन करना कि संसार का कारोबार दैवयोग अथवा सनकी तरीके से चल रहा है
कार्य -कारण के बीच वास्तविक संबंध के अवहेलना करना
विचार , आकांक्षा , उद्देश्य , रूपरेखा को प्रकृति के अस्तित्व का कारण बनाना |
विश्वास करना कि बुद्धि ने पदार्थ की उत्पत्ति की तथा बुद्धि ही इसका संचालन करती है |  बल को पदार्थ से पृथक मानना अथवा पदार्थ को बल से पृथक मानना |
चमत्कारों , मंत्र -तंत्र तथा भाग्य , सपनों तथा भविष्यवाणियों में विश्वास करना |
अलौकिक में विश्वास करना
अन्धविश्वास अज्ञानता की नींव पर टिका होता है, धर्म इसकी अधिरचना होता है तथा दुराशा इसका गुम्बद
अन्धविश्वास अज्ञान का शिशु होता है तथा कष्टों का जन्म दाता होता है
आमतौर पर हरेक दिमाग में अन्धविश्वास का कुछ न कुछ अंश पाया जाता है |
बर्तन धोते हुए किसी औरत के हाथ से बर्तन धोने का कपड़ा गिर जाता है तो वह इसका अर्थ लगाती है कि "कोई आने वाला है | "
ज्यादातर लोग इस बात को मानेंगे कि कपड़े के धरती पर गिरने तथा अतिथि के आगमन के मध्य कोई संभव होने योग्य संबंध नहीं है | गिरा हुआ कपड़ा , उन लोगों के मन में जो उपस्थित नहीं थे , मुलाकात की इच्छा उत्पन्न नहीं कर सकता , और किस प्रकार कपड़ा उस विशेष व्यक्ति( औरत ) से मुलाकात की इच्छा उत्पन्न कर सकता था , जिसने इसे गिराया था ? कपड़े के हाथ से गिरने तथा अनुमानित परिणाम के बीच कोई संभव होने योग्य संबंध नहीं है |
लाखों लोग शुभ  एवं अशुभ दिनों, अंकों, शकुन,  राशि, तथा मणि एवं कीमती पत्थरों में विश्वास करते हैं |
शुक्रवार को अशुभ दिन क्यों मानते हैं लाखों लोग ?